गाजियाबाद : आप के संयोजक और दिल्ली के मनोनीत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुरक्षा लेने के गाजियाबाद के एसएसपी के आग्रह को ठुकरा दिया है.
आज सुबह केजरीवाल ने उत्तरप्रदेश के पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उन्हें सुरक्षा की जरुरत नहीं है और सुरक्षाकर्मियों को वापस जाना चाहिए. एसएसपी धर्मेंद्र सिंह की ओर से केजरीवाल के घर के बाहर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था.
केजरीवाल के घर के बाहर तैनात एक कांस्टेबल ने कहा, हम यहां अरविंद केजरीवाल को सुरक्षा प्रदान करने आये है लेकिन उन्होंने यहां से जाने को कहा है और कहा कि उन्हें सुरक्षा की जरूरत नहीं है. गाजियाबाद के एसएसपी ने केजरीवाल की सुरक्षा के मद्देनजर उनके घर के बाहर उत्तरप्रदेश पुलिस के पांच जवानों को तैनात किया था.
कांस्टेबल ने कहा, केजरीवाल के हमारे आग्रह को ठुकराये जाने के बाद एसएसपी ने अब हमें वापस आने को कहा है. हम पुलिस लाइन जा रहे हैं.