गांधीनगर : गुजरात में घुसपैठ करने वाले 10 आतंकियों पर सुरक्षा एजेंसियों में तालमेल की कमी नजर आ रही है. खुफिया सूत्रों के हवाले से खबर है कि भारत में घुसपैठ करने वाले 10 आतंकियों के बारे में अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. गौरतलब है कि दो दिन पहले गृह मंत्रालय सूत्रों ने बताया था कि तीन आतंकियों को गुजरात में मार गिराया गया है जिन 10 घुसपैठियों को लेकर पाक के एनएसए ने अलर्ट किया था. इस खबर के सामने आने के बाद आतंक का साया एक बार फिर देश पर मंडराने लगा है.
पिछले दिनों पाक ने दी थी सूचना
पिछले दिनों पाकिस्तानी एनएसए की ओर से यह अलर्ट भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को दी गई कि भारत में 10 आतंकी प्रवेश कर चुके हैं. सूचना मिलने के बाद भारत के कई प्रमुख शहरों में अलर्ट जारी किया गया था. गुजरात में इस अलर्ट के बाद एनएसजी की दो टीमों को अहमदाबाद भेज दिया गया था जिन्हें किसी भी खतरे के मद्देनजर तैयार रहने को कहा गया था. खबर थी कि ये आतंकी महाशिवरात्रि के मौके पर कोई बड़ी हमले के मंसूबे लेकर आये थे. ऐसा पहली बार हुआ है कि दोनों देशों के बीच इस तरह का इंटेलिजेंस संबंधी इनपुट्स साझा किया गया है.
3 आतंकियों के मारे जाने की खबर मीडिया में छाई
पिछले सप्ताह मीडिया में खबर आई कि महत्वपूर्ण ठिकानों पर हमला करने के उद्देश्य से गुजरात के रास्ते कथित रूप से भारत में घुसे 10 संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादियों में से तीन को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है. शीर्ष आधिकारिक सूत्रों के हवाले से मीडिया में खबर चल रही थी कि भारत में घुसपैठ करने वाले 10 आतंकियों में से 3 को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है साथ ही अन्य सात आतंकियों के बारे में भी जानकारी मिल चुकी है. इससे पहले की आतंकवादी भारत में कोई हमला कर पाते, गुजरात में ही उनमें से तीन को मार गिराया गया.