लखनऊ:भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अनंत कुमार ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को कोयला ब्लाक आवंटन घोटाले का मुख्य आरोपी बताते हुए कहा कि जब तक वे अपने पद से इस्तीफा नहीं दे देते संसद की कार्यवाही नहीं चलने दी जायेगी.
‘भ्रष्टाचार, मंहगाई और बढ़ती असुरक्षा’ के विरोध में 27 मई से दो जून तक प्रस्तावित पार्टी के देशव्यापी ‘जेल भरो आंदोलन’ की तैयारी के सिलसिले में यहां आये, कुमार ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 1.86 लाख करोड रुपये के कोलगेट घोटाले के मुख्य आरोपी है और जब तक वह अपने पद से नहीं हटते इस मामले में निष्पक्ष जांच संभव नहीं है.’’ इस उल्लेख पर कि यूपीए में खाद्य सुरक्षा बिल पास करने के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की सुगबुगाहट है, कुमार ने कहा, ‘‘हम खाद्य सुरक्षा बिल के विरोधी नहीं है.
भाजपा शासित छत्तीसगढ़ में पहले ही अन्नपूर्णा योजना के तहत प्रति परिवार 35 किलो अनाज महीने में दिया जा रहा है . पर जब तक प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इस्तीफा नहीं दे देते संसद नहीं चलने दी जायेगी.’’ उन्होंने कहा कि रेलगेट घोटाले की जांच में जो तेजी दिखी, वह कोलगेट में क्यों नहीं दिखाई पड़ रही है. वजह साफ है कि प्रधानमंत्री को बचाया जा रहा है.