नयी दिल्ली : आज आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसौदिया और सैकडों कार्यकर्ताओं ने अक्षरधाम के पास झुग्गी झोपडी को उजाड़ने पहुंचने दस्ते को रोक दिया. यह दस्ता हाईकोर्ट के आदेश से इस झुग्गी को तोड़ने पहुंचा था.
मनीष सिसौदिया का कहना है कि यहां रहने वाले लोग गरीब हैं, अभी मौसम इतना ठंडा है ऐसे में अगर इनके घरों कोतोड़दिया जायेगा, तो वे कहां जायेंगे. उन्होंने कहा कि मैं भी चाहता हूं कि यमुना साफ-सुधरी रहे, लेकिन इसके लिए गरीबों को परेशान करना इंसानियत के खिलाफ है, इसलिए हम इस कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि गरीबों के साथ यह व्यवहार बदले की राजनीति के तहत किया जा रहा है. हाईकोर्ट का आदेश दो-तीन माह पुराना है. ऐसे में जब इतने दिनों तक झुग्गियों को नहीं उजाड़ा गया, तो और कुछ महीने इंतजार किया जा सकता है.
भाजपा नेता सुधांशु मित्तल ने आम आदमीपार्टीके नेता मनीष सिसौदिया द्वारा अवैध रुप से रह रहे लोगों के झुग्गी को हटाने वाले दस्ते को रोकने को गलत बताया है.