इंदौर: समलैंगिकता पर कांग्रेस के खिलाफ रामदेव के आपत्तिजनक बयान को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस समिति के विधि और मानव अधिकार विभाग के एक पदाधिकारी ने योग गुरु को मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा है.
प्रदेश कांग्रेस समिति के विधि और मानव अधिकार विभाग के महामंत्री प्रमोद कुमार द्विवेदी ने आज बताया, ‘हमने कानूनी नोटिस में रामदेव से कहा है कि वह अपने आपत्तिजनक बयान पर सात दिन के भीतर टीवी चैनलों पर खेद जतायें. इसके साथ ही, समाचार पत्रों में लिखित बयान जारी करके कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी मांगें. वरना उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.’ द्विवेदी ने दावा किया कि समलैंगिकता पर रामदेव के आपत्तिजनक बयान से कांग्रेस के लाखों कार्यकर्ताओं की सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल हुई है और इन कार्यकर्ताओं को कई स्थानों पर अपमानजनक परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है.