फरीदाबाद : योग गुरु स्वामी रामदेव ने आज यहां कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ही ऐसे नेता हैं, जो प्रधानमंत्री बनकर विदेशों में जमा काला धन वापस भारत में ला सकते हैं. इस काले धन को देश के विकास, कृषि एवं अनुसंधान में लगाया जाए तो भारत विश्व का ताकतवर एवं विकसित राष्ट्र बन सकता है.
रामदेव ने आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि अन्ना वर्तमान सरकार के जिस लोकपाल बिल का समर्थन कर रहे हैं वह अवश्य पास होना चाहिए. यदि जरुरत पडी तो समय-समय पर संशोधन हो सकते हैं. जैसे देश के संविधान में भी समय के अनुसार कई संशोधन किए गए हैं. रामदेव ने कहा कि भारत का लगभग एक लाख हजार करोड रुपया कालेधन के रुप में विदेशों में जमा है.
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि यदि वह बहुत प्रयास करेंगे तो आगामी लोकसभा में दो या तीन सीटें ही ले पाएंगे. दिल्ली की राजनैतिक परिस्थितियों पर पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि केजरीवाल को दिल्ली में सरकार बनानी चाहिए अब तो कांग्रेस ने भी उन्हें उनकी सभी शर्तें मानते हुए समर्थन देने की घोषणा कर दी है.
रामदेव ने कांग्रेसियों को समलैंगिक बताया
योग गुरू बाबा रामदेव एक बार फिर अपने बयान को लेकर फंसते नजर आ रहे हैं. इस बार उन्होंने समलैंगिकता को लेकर कांग्रेस पर विवादास्पद बयान दिया है. समलैंगिकता को लेकर पूछे गये सवाल पर रामदेव ने कहा, अधिकांश कांग्रेसी समलैंगिक लगते हैं इसलिए इसका समर्थन कर रहे हैं.
गौरतलब हो कि बाबा रामदेव अपने विवादास्पद बयानों को लेकर सुर्खी में रहते हैं. सुप्रीम कोर्ट के द्वारा समलैंगिकता को अपराध करार देने पर रामदेव ने इसका समर्थन किया था और कहा था समलैंगिकों को हमारे आश्रम में भेज देना चाहिए योग से सुधार दूंगा.