नयी दिल्ली :वर्ष 2013 के निराशाजनक माहौल के बाद अब नए साल में रोजगार बाजार गुलजार रहने के आसार हैं. जानकारों का मानना है नौकरियों के मामले में सबसे बुरा दौर अब बीत चुका है। वर्ष 2014 में वेतन बढ़ोतरी भी 10 से 12 फीसद तक रह सकती है. देश में आर्थिक मोर्चे पर चिंताएं बरकरार रहने के बावजूद ज्यादातर जानकार और एचआर कंसल्टेंसी फर्मे वर्ष 2014 में नौकरियों में वृद्धि को लेकर काफी आशावादी हैं. आइटी, हेल्थकेयर और शिक्षा में सबसे ज्यादा नौकरियां मिलने की संभावनाएं हैं। इसके अलावा नए बैंकिंग लाइसेंस जारी होने पर रिटेल बैंकिंग में भी रोजगारों में वृद्धि होगी.
जिन क्षेत्रों में रोजगार में तेजी आने की संभावना है, उसमें आईटी, स्वास्थ्य, शिक्षा, विकास से जुड़े क्षेत्र शामिल हैं. साथ ही बैंकों के लिये लाइसेंस दिये जाने से भी 2014 में रोजगार में वृद्धि की अच्छी संभावना है. वेतन के बारे में विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक मोर्चे पर सुधार को देखते हुए कंपनियां बेहतर काम करने वालों को बनाये रखना चाहेंगी. ऐसे में 2013 के मुकाबले वेतन में थोड़ी अच्छी वृद्धि की उम्मीद है. ग्लोबल हंट के प्रबंध निदेशक सुनील गोयल ने कहा, ‘वेतन में दोहरे अंक में वृद्धि होगी और वेतन में 10 से 12 प्रतिशत वृद्धि हो सकती है.’