मध्य प्रदेश / सागर : मध्य प्रदेश में पुलिस ने विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया है. एएनआई एजेंसी पर आयी खबर के मुताबिक एमपी की सागर पुलिस ने एक मिनी ट्रक से एक हजार किलोग्राम विस्फोटक के अलावा 138 डेटोनेटर भी बरामद किया है. पुलिस ने इसके अलावा विस्फोट में काम आने वाली कई चीजों को बरामद किया है. जानकारी के मुताबिक यह सारा सामान पेटियों में पूरी तरह पैक करके ट्रक में रखा गया था. इस संबंध में पुलिस की प्राथमिक जांच से पता चला है कि आरोपियों के पास कोई भी वैसा दस्तावेज नहीं है जिससे इस विस्फोटकों के वैधानिक होने की जानकारी मिले.
भारी मात्रा में विस्फोटक मिलने के बाद सागर में सनसनी फैल गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है वहीं विभाग से बम निरोधक दस्ता घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे विस्फोटक सामग्री का अध्ययन कर रहा है. गिरफ्तार आरोपियों को कब्जे में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सागर के सनोधा थाना इलाके में विस्फोटक से भरी मिनी ट्रक जा रही है. उसके बाद पुलिस ने तत्काल इसपर कार्रवाई करते हुये गिरफ्तारी की.