जयपुर: चौदहवीं राजस्थान विधान सभा में निर्वाचित 199 विधायकों में से 73 फीसद विधायक करोड़पति है जबकि तेरहवीं राजस्थान विघानसभा में 46 फीसद विधायक करोड़पति थे. एनयूजीडी की विधायक कामिनी जिंदल की सम्पति 197.42 करोड़ रुपये तथा कांग्रेस के विश्वेन्द्र सिंह की सम्पति 118.96 करोड रुपये से अधिक है.
चौदहवीं राजस्थान विधान सभा में चुने गये 199 विधायकों में से 145 विधायक करोड़पति है इनमें भारतीय जनता पार्टी के एक सौ बीस, कांग्रेस के चौदह, बहुजन समाज पार्टी के दो, निर्दलीय तथा नेशनल पीपुल्स पार्टी के चार चार और जमीदारा पार्टी की एक विधायक शामिल हैं. करोडपति विधायकों में भाजपा के 162 में से 120, कांग्रेस के इक्कीस में से चौदह, नेशनल पीपुल्स पार्टी के चारों विधायक करोडपति हैं. निर्वाचित करोड़पति विधायकों में भाजपा के 74 फीसद, कांग्रेस के 67 प्रतिशत विधायक करोड़पति है.
राजस्थान इलेक्शन वाच की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछली विधान सभा में 197 विधायकों में से नब्बे विधायक करोडपति थे जबकि बाकी की सम्पति करोड रुपये से कम थी. अभी हाल ही में निर्वाचित विधायकों की औसतन सम्पति पांच करोड 81 लाख रुपये है जबकि पिछली विधान सभा के विधायकों की औसतन सम्पति मात्र दो करोड आठ लाख रुपये ही थी.