11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NEWS BASKET : शुक्रवार के दिन की दस बड़ी पढिए एक जगह

प्रभात खबर डाॅट कॉम अापके लिए पेश कर रहा है शुक्रवार के दिन की दस बड़ी खबरें एक जगह, एक साथ. आज की बड़ी खबरों में लखनउ के अंबेडकर विश्वविद्यालय पहुंचे पीएमनरेंद्रमोदी के खिलाफ छात्रों की नारेबाजी और प्रधानमंत्री द्वारा रोहित वेमुला की मौत पर अफसोस जताना, अरुण जेटली से वित्त मंत्रालय छिने जाने के […]

प्रभात खबर डाॅट कॉम अापके लिए पेश कर रहा है शुक्रवार के दिन की दस बड़ी खबरें एक जगह, एक साथ. आज की बड़ी खबरों में लखनउ के अंबेडकर विश्वविद्यालय पहुंचे पीएमनरेंद्रमोदी के खिलाफ छात्रों की नारेबाजी और प्रधानमंत्री द्वारा रोहित वेमुला की मौत पर अफसोस जताना, अरुण जेटली से वित्त मंत्रालय छिने जाने के कयास, देश भर में आइएस के संदिग्धों की गिरफ्तार आदि शामिल हैं. हम आपके लिए बिजनेस, अंतरराष्ट्रीय व इंटरटेनमेंट की बड़ी खबर यहां प्रस्तुत कर रहे हैं. तो पढिए शुक्रवार की दस प्रमुख खबरें :

पीएम ने रोहित की मौत पर तोड़ी चुप्पी, लगे विरोध में नारे

लखनऊ :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद विश्वविद्यालय के पीएचडी के दलित छात्र की आत्महत्या पर चुप्पी तोड़ते हुए आज शोक व्यक्त किया हालांकि उनके संबोधन के दौरान कुछ छात्रों ने नारेबाजी की.

भावुक दिखे मोदी ने कहा, ‘‘…जब यह खबर मिलती है कि मेरे ही देश के जवान बेटे रोहित को आत्महत्या के लिये मजबूर होना पड़ा. मां भारती ने अपना लाल खो दिया. कारण और राजनीति अपनी जगह पर होंगे लेकिन सच्चाई यह है. मैं उसके परिवार की पीड़ा को समझ सकता हूं.’

मोदी यहां बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में अपनी बात रख रहे थे. इस दौरान कुछ छात्रों ने विरोध जताते हुए ‘‘मोदी मुर्दाबाद’, ‘‘मोदी वापस जाओ’ तथा ‘‘इंकलाब जिन्दाबाद’ जैसे नारे लगाए. नारे लगाने वाले दोनों छात्र नीला गाउन पहने हुए थे जो स्नातकोत्तर उपाधि हासिल करते समय पहना जाता है. पुलिस ने उन्हें बाहर निकाल दिया और हिरासत में ले लिया. उनकी पहचान राम करन और भुवनेश आर्य के रूप में हुई है.

पेरिस जैसे हमले की आशंका, आइएस के 14 समर्थक गिरफ्तार

नयी दिल्ली :गणतंत्र दिवस के दिन देश में बड़ा हमला हो सकता है. आइबी ने इस संबंध में अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि पेरिस और जकार्ता की तर्ज पर आतंकी भारत पर हमला कर सकते हैं. खबर है कि आतंकियों के निशाने पर कोलकाता सहित देश के कई बडे शहर हैं. आतंकी हमले के मद्देनजर राजधानी दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. आपको बता दें कि आज हैदराबाद से एनआइए ने संदेह के आधार पर चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है.

कर्नाटक के तुमकुर और मैंगलोर से आइएसआइएस के लिए भर्ती करने वाले दो संदिग्धों को भी आज गिरफ्तार कर लिया गया है. इधर, एनआइए और महाराष्ट्र एटीएस ने संयुक्त ऑपरेशन में मुंबई के पास ठाणे से एक आइएस संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने हरिद्वार और रुड़की से चार संदिग्ध आतंकवादियों को पकड़ा था.अबतक पूरे देश में आतंकी संगठन आइएसआइएस के 14 समर्थकों को एनआइए ने गिरफ्तार किया है.

अटक सकता है फ्रांस के साथ राफेल विमानखरीद सौदा

नयी दिल्ली : अरबों डॉलर के राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर संशय बरकरार है क्योंकि फ्रांसीसी राजदूत फ्रांस्वा रिशर ने अपने यहां के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलोंद के भारत आने से ठीक दो दिन पहले कहा है कि इस बारे में ‘‘जटिल बातचीत’ जारी है. ध्यान रहे कि भारत इस सौदे को लेकर बहुत आशान्वित है और पिछले दिनों कैबिनेट ने भी इसकी स्वीकृति दे दी थी. भारत में यह आम धारणा बनी है कि राष्ट्रपति ओलाेंद जब भारत आयेंगे तो यह करार हो जायेगा.

रिशर ने यहां संवाददाताओं से कहा ‘‘इस समय बातचीत चल रही है. इसलिए मैं नहीं बता सकता कि इसका परिणाम क्या होगा. उसे अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है. नि:संदेह यह जटिल बातचीत है.’ राजदूत ने कहा ‘‘बिल्कुल, मैं तो आपसे यही कहूंगा कि मैं आशान्वित हूं, लेकिन आशान्वित होने का मतलब यह नहीं है कि हम पूरी तरह निश्चिंत हैं. बहुत उर्जा के साथ काम किया जा रहा है.’ समझा जाता है कि ओलोंद की यात्रा के दौरान एक अंतर सरकारी रूपरेखा समझौते पर हस्ताक्षर किए जा सकते हैं लेकिन अंतिम अनुबंध में समय लगेगा क्योंकि लागत पर बातचीत जारी है.

मोदी कैबिनेट में बड़ाफेरबदल, जेटली से छिनेगा वित्त मंत्रालय

नयी दिल्‍ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ दिनों में आपने मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबल कर सकते हैं. विरोधियों को खुश करने और आर्थिक गति को तेज करने के लिए मोदी नये चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल कर सकते हैं. इस क्रम में वित्त मंत्री अरुण जेटली से वित्त मंत्रालय छिन सकता है. अंग्रेजी समाचार एजेंसी रायटर्स की खबर के अनुसार अरुण जेटली लगातार आर्थिक मोर्चे पर विफल रहे हैं.राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी आर्थिक क्षेत्र में देश की गति से खुश नहीं है और मोदी से बड़े बदलाव की उम्‍मीद कर रहा है. रायटर्स ने लिखा है कि जेटली कर सुधार सहित बैंकों के एनपीए और नये रोजगार सृजित करने में नाकाम रहे हैं. शेयर बाजार की मौजूदा स्थिति के लिए भी विपक्ष वित्तमंत्री को ही निशाना बना रहा है.

वरिष्ठ सरकारी सूत्रों का हवाला देते हुए रायटर्स ने कहा है कि सरकार तेजी से आर्थिक विकास के लिए ये बदलाव कर सकती है और वित्त मंत्रालय का जिम्‍मा पीयूष गोयल को दे सकती है. हालांकि पार्टी के कदावर नेताओं का कहना है कि अभी इस बारे में कुछ भी निर्णय नहीं लिया गया है. मंत्रिमंडल में फरबदल प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है. एजेंसी का कहना है कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने यह शायद यह फेरबदल 2019 में राष्ट्रीय स्तर पर सत्ता पर पकड़ के लिए करना चाहता है. देखा जायेगा तो नरेंद्र मोदी राज्‍यसभा में बहुमत हासिल करने के लिए विधानसभा चुनावों में भी बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं. लोकसभा चुनाव के बाद दो विधानसभा चुनावों (दिल्‍ली और बिहार) में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है. जबकि दोनों चुनावों के स्‍टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहे हैं.

सुनंदा पुष्कर की मौत जहर से : एम्स

नयी दिल्ली :एम्स मेडिकल बोर्ड सर्वसम्मति से इस नतीजे पर पहुंचा है कि सुनंदा पुष्कर की मौत ‘‘जहर के कारण’ हुई और उनके पेट में अल्‍प्रैक्स दवा का अंश मौजूद था. बोर्ड ने सुनंदा के विसरा नमूनों पर एफबीआई रिपोर्ट पर अपनी राय दी. सुनंदा के शरीर पर एक खास निशान के मद्देनजर बोर्ड ने इंजेक्शन से जहर दिए जाने की आशंका से इंकार नहीं किया. बोर्ड ने कहा कि एफबीआई रिपोर्ट ने उनके शरीर में ‘‘लिडोकाइन’ मौजूद होने की पुष्टि की है. बोर्ड ने कहा कि मेडिकल बोर्ड की राय से दिल्ली पुलिस को अवगत करा दिया गया है.

रिपोर्ट में दवाओं के मिश्रण के कारण मौत से इंकार किया है और कहा गया है कि मेडिकल रिपोर्ट को ‘‘पूरी आशंका’ है कि एफबीआई रिपोर्ट के अभाव में इस मामले में ‘‘घालमेल’ का परिदृश्य बन सकता था. इसमें कहा गया है कि मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम :एसआईटी: को इस बात की ‘‘गहन जांच’ करनी चाहिए कि सुनंदा के शरीर पर सुई के निशान के मद्देनजर क्या किसी व्यक्ति की पहुंच इंजेक्शन के जरिए दिए जा सकने वाले पदार्थ तक थी.

नयनतारा सहित दस साहित्यकारों ने वापस लिया अवॉर्ड

नयी दिल्ली :देश में बढ़ते असहिष्णुता केखिलाफ पुरस्कार लौटाने वाले साहित्यकारों में से नयनतारा सहगल सहितदस साहित्यकारों ने अपनेअवाॅर्ड वापस ले लिये हैं. असहिष्णुता के मामले पर नयनतारा सहगल उदय प्रकाश के साथ अवॉर्ड लौटाने वाले पहले साहित्यकारों में से एक थीं.

टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार, साहित्य अकादमी के कहने पर इन साहित्यकारों ने अपना पुरस्कार दोबारा स्वीकार कर लिया है. नयनतारा सहगल ने अपना एक लाख रुपये का चेक लौटा दिया था. मीडिया रिपोट्स के मुताबिक राजस्थानी लेखक नंद भारद्वाज ने इस पूरे मसले पर साहित्य अकादमी की प्रतिक्रिया से संतुष्ट हैं. नंद भारद्वाज ने भी अपना अवॉर्ड वापस ले लिया है.

गौरतलब है कि दक्षिण भारत में साहित्यकारों पर हमले के विरोध में साहित्यकारों ने पुरस्कार लौटाए थे. कर्नाटक में 30 अगस्त 2015 को साहित्यकार एमएम कलबुर्गी की हत्या कर दी गयी थी.

बढ़ सकता है पेट्रोल व डीजल पर उत्पाद शुल्क

नयी दिल्ली : सरकार अगले महीने पेश होने वाले बजट से पहले पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में और वृद्धि करने की संभावना तलाश रही है ताकि राजस्व बढ़ाया जा सके और 2015-16 के लिए राजकोषीय घाटे के लक्ष्य पर कायम रहा जा सके.

एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, ‘‘कच्चे तेल की घटती कीमतों से पेट्रोल व डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाने की गुंजाइश बनी है. इससे चालू वित्त वर्ष के लिए 3.9 प्रतिशत के राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को पूरा करने में मदद मिलेगी. राजकोषीय घाटे का लक्ष्य अटल है और लक्ष्य पूरा करने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे.’ सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर चार बार उत्पाद शुल्क बढाने से उसे चालू वित्त वर्ष में अतिरिक्त 14,000 करोड़ रुपये जुटाने में मदद मिली है और इससे वह विनिवेश प्राप्तियों व अप्रत्यक्ष कर संग्रह में कमी की आंशिक भरपाई कर सकी है.

लालू बोले सरफराज पर हो कार्रवाई, रेल पुलिस ने भेजा सम्मन

पटना :डिब्रूगढ़-दिल्ली राजधानी (12423) एक्सप्रेस की ए-4 बोगी मेंमहिलायात्रीके साथ कथित तौर पर अभद्र व्यवहार, छेड़खानी, धक्कामुक्की करने के मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जोकीहाट के जदयू विधायक सरफराज आलम के खिलाफ पार्टी की ओर से कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं, ट्रेन में महिला से दुर्व्यवहार करने की घटना को लेकर पटना रेलवे पुलिस नेविधायक सरफराज आलम को समन जारी किया है.

राजदसुप्रीमाेने कहा कि जदयूविधायक सरफराज ने गलत किया है. इस मामले में सबूतों के आधार पर उनकेखिलाफ जदयूकीओर से कार्रवाईकीजानी चाहिए.लालू प्रसाद ने कहा कि छेड़छाड़ करने वाले को बख्शा नहीं जाना चाहिए. उधर, इस मामले पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा है कि ऐसे आचरण वाले विधायकों पर पार्टी कार्रवाई करेगी.

विधायक को जीआरपी थाने में उपस्थित होने का निर्देश

गोवाहाटी से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस में दिल्ली निवासी महिला के साथ छेड़खानी व अभद्रता की घटना को कटिहार के जोकीहाट विधायक सरफराज आलम ने अंजाम दिया था. पुलिस की जांच में इस बात की पुष्टि हुई है और उन पर कानूनी कार्रवाई करते हुए एसएमएस व वाट्सअप के माध्यम से नोटिस भेजा गया है. नोटिस के माध्यम से उन्हें शनिवार की शाम पांच बजे तक पटना जंकशन जीआरपी में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है.

रोजरफेडरर ने दर्जकी 300वीं जीत

मेलबर्न :रोजर फेडरर ने अपने ग्रैंडस्लैम करियर में रिकार्ड 300वीं जीत दर्ज की, जबकि नोवाक जोकोविच और सेरेना विलियम्स अपनी बादशाहत बरकरार रखते हुए सीधे सेटों में जीत दर्ज करके आज यहां ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में प्रवेश किया. फेडरर ने भले ही रिकार्ड जीत दर्ज की लेकिन जोकोविच अब भी वह खिलाडी हैं जिन्हें पुरुष एकल में हराना मुश्किल माना जा रहा है.

उन्होंने आंद्रियास सेपी की कड़ी चुनौती तोड़कर अंतिम 16 में जगह बनायी. शीर्ष वरीयता प्राप्त और मौजूदा चैंपियन जोकोविच ने तीसरे सेट में दो सेट प्वाइंट बचाये और फिर अगले चार प्वाइंट हासिल करके 6-1, 7-5, 7-6 से जीत दर्ज की. यह उनकी इटली के सेपी के खिलाफ उनकी लगातार 33वीं जीत है. इससे पहले सत्रह बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन और यहां तीसरी वरीयता प्राप्त फेडरर ने बुल्गारिया के 27वें वरीय ग्रिगोर दिमित्रोव से एक सेट गंवाया लेकिन आखिर में वह यह मैच 6-4, 3-6, 6-1, 6-4 से जीतकर चौथे दौर में पहुंचने में सफल रहे जहां उनका सामना 15वीं वरीयता प्राप्त डेविड गोफिन से होगा.

फिल्म रिव्यू : सच्ची कहानी को पर्दे पर उकेरती एयरलिफ्ट

II अनुप्रिया अनंत II

फिल्म : एयरलिफ्ट

कलाकार : अक्षय कुमार, निमरत कौर, इनामुल हक, अजय कुमार, कुमुद मिश्रा, प्रकाश बेलावड़ी

रेटिंग : 4.5 स्टार

निर्देशक : राजा कृष्णा मेनन

लेखक : सुरेश नायर, राहुल नंगिया, रितेश शाह

‘एयरलिफ्ट’ इतिहास में घटी एक महत्वपूर्ण घटना को दर्शाती एक महत्वपूर्ण फिल्म है. ताज्जुब है, इतने सालों में कैसे किसी निर्देशक को इस विषय पर कहानी नहीं सुझी. बहरहाल, सबसे पहले निर्माता निखिल आडवाणी, हरि ओम प्रोडक्शन और टी सीरिज बधाई के पात्र हैं कि तीनों ने इस विषय के लिए हां कहा. खुशी है कि पिछले कई सालों से लगातार अक्षय कुमार साल की कुछ ऐसी चौंकानेवाली फिल्में करते हैं, जिन्हें देख कर यकीन होता है कि सुपरस्टार अगर ऐसे विषयों के लिए हामी भरे तो ऐसी कहानियों की ताकत बन सकते हैं.

‘एयरलिफ्ट’ एक ऐसे आम आदमी की खास कहानी है, जिसने अपने देश के लोगों की रक्षा एक सैनिक की तरह नहीं, बल्कि एक पारिवारिक सदस्य के रूप में की है. हम इसे सिर्फ देशभक्त फिल्म नहीं कह सकते, बल्कि यह मानवता, संवेदना, अपने अस्तित्व को ढूंढने की कहानी है. एक व्यक्ति अपनी पूरी विरासत बसाता है. उसे गढ़ता है और पल में वह सड़क पर आ जाता है, तब उसे एहसास होता है कि सिर्फ इंसानीयत ही वह कूंजी है, जिसे लेकर वह हजारों रास्ते तय कर सकता है. इस बात की भी खुशी है कि निर्देशक ने इसे जबरन देशभक्ति फिल्म साबित करने के लिए बड़े-बड़े भाषण नहीं लिखे. देशभक्ति के गाने नहीं ठूसे.

अगर आप पूरी फिल्म समीक्षा पढ़ना चाहतेहैं तो यहां क्लिक करें :

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें