27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवराज सिंह ने की तीसरी पारी का आगाज, मोदी-आडवाणी ने दिया आशीर्वाद

भोपाल : शिवराज सिंह चौहान ने आज यहां लगातार तीसरी बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के रुप में शपथ ग्रहण की. राज्यपाल रामनरेश यादव ने भोपाल के जंबूरी मैदान पर एक भव्य समारोह में चौहान को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. चौहान ने आज दोहपहर 12.05 अकेले हिन्दी में शपथ ग्रहण की. वे अगले कुछ […]

भोपाल : शिवराज सिंह चौहान ने आज यहां लगातार तीसरी बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के रुप में शपथ ग्रहण की. राज्यपाल रामनरेश यादव ने भोपाल के जंबूरी मैदान पर एक भव्य समारोह में चौहान को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. चौहान ने आज दोहपहर 12.05 अकेले हिन्दी में शपथ ग्रहण की. वे अगले कुछ दिन में अपने मंत्रिमंडल का गठन करेंगे.

इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह, गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर, छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री रमन सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चन्द्राबाबू नायडू, भाजपा नेता सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी, वैकेया नायडू, रविशंकर प्रसाद, जसवंत सिंह, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, प्रभात झा, शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे तथा उद्योगपति अनिल अंबानी आदि मौजूद थे.

इससे पहले चौहान मुख्यमंत्री निवास से अपने परिजनों के साथ जंबूरी मैदान पहुंचे तथा वहां उन्होने मंच पर मौजूद विभिन्न धर्म गुरुओं से आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर सुरक्षा के कडे इंतजाम किये गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें