नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने आज बताया कि पाकिस्तान की जेलों में 229 और श्रीलंका की जेलों में 86 भारतीय मछुआरे बंद हैं.विदेश राज्य मंत्री प्रनीत कौर ने लोकसभा में सदस्यों के सवालों के लिखित जवाब में यह जानकारी देते हुए बताया कि उपलब्ध सूचना के अनुसार, भारतीय नागरिक समङो जाने वाले 229 मछुआरे तथा 740 से अधिक नावें पाकिस्तान के कब्जे में हैं और इसी प्रकार 86 मछुआरे और 54 नावें श्रीलंका की हिरासत में हैं.
उन्होंने बताया कि सरकार के लगातार प्रयासों के परिणामस्वरुप वर्ष 2013 में आज की तारीख तक पाकिस्तान तथा श्रीलंका की हिरासत से क्रमश: 390 तथा 403 भारतीय मछुआरों की रिहाई सुनिश्चित की है.