मदुरैःतमिलनाडु के मदुरै में आज सशस्त्र गिरोह के हमले में बम विस्फोट के एक मामले के एक आरोपी की मौत हो गई और चार अन्य आरोपी गंभीर रुप से घायल हो गए. गिरोह ने उन पर बम फेंके और दरांती से उन पर वार किया.
पुलिस ने बताया कि एक स्वतंत्रता सेनानी की वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में बम विस्फोट करने के आरोपी मुथुविजयन की मौके पर ही मौत हो गई. पिछले वर्ष हुए इस विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई थी.
पुलिस ने बताया कि मुथुविजयन और अन्य आरोपी न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत के समक्ष जमानत की शर्तों पर हस्ताक्षर करने के बाद दो मोटरसाइकिलों से वापस लौट रहे थे लेकिन 20 लोगों के एक सशस्त्र गिरोह ने उन्हें रास्ते में रोक लिया.
पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने पीटीआई से कहा कि बाबरी मस्जिद को ढहाए जाने के कल 21 वर्ष पूरे होने के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी लेकिन सशस्त्र गिरोह जांच चौकियों से बच गया.