पुडुचेरी : संत और दार्शनिक अरबिंदो की 63वीं पुण्यतिथि पर देशभर में उनके अनुयायियों ने आज उनकी ‘समाधि’ पर जाकर श्रद्धांजलि दी. अरबिंदो की समाधि उनके द्वारा वर्ष 1926 में स्थापित आश्रम के प्रांगण में बनी है.आश्रम के सूत्रों ने कहा कि अनुयायी सुबह से ही अरबिंदो और उनकी आध्यात्मिक सहयोगी द मदर :मीरा अल्फासा: की समाधियों के सामने ध्यानमग्न होकर बैठ गए.
अनुयायियों ने उस कमरे में जाकर भी श्रद्धांजलि अर्पित की, जहां अरबिंदो ने अपने आध्यात्मिक प्रयोग किए थे. आंतरिक योग के सिद्धांत का प्रतिपादन करने वाले अरबिंदो का निधन 78 वर्ष की उम्र में हो गया था.