9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy New Year 2016 : 12 महीनों में लें ये 12 संकल्‍प

-बुद्धमनी- नया साल मुबारक हो. आज से नये साल की शुभ शुरुआत हो गई. पुरानी यादों को अपने दिल में समेटे हुए और नये संकल्‍पों के साथ हमने नये साल का स्‍वागत किया. हर नया साल नयी उम्‍मीदों और नयी चुनौतियों को लेकर आता है. इन चुनौतियों का सामना करने के लिए नये संकल्‍पों के […]

-बुद्धमनी-

नया साल मुबारक हो. आज से नये साल की शुभ शुरुआत हो गई. पुरानी यादों को अपने दिल में समेटे हुए और नये संकल्‍पों के साथ हमने नये साल का स्‍वागत किया. हर नया साल नयी उम्‍मीदों और नयी चुनौतियों को लेकर आता है. इन चुनौतियों का सामना करने के लिए नये संकल्‍पों के साथ हम भी तो तैयार रहते हैं. नया साल लोगों में एक नये उत्‍साह का सृजन करता है, तो इस नये साल में कुछ संकल्‍प लें और उन्‍हें पूरा करने की पूरी कोशिश करें. 12 महीनों में लें ये 12 संकल्‍प :-

1. इस साल के लिए आप अपने लक्ष्‍य निर्धारित कर लें और उसे पूरा करने के लिए जी-तोड़ मेहनत करें. आपका लक्ष्‍य जरूर पूरा होगा क्‍योंकि मेहनत कभी किसी की बेकार नहीं जाती बस थोड़ी मेहनत करनी पड़ती है.

2. पिछले साल आपने जो गलतियां की हैं, उनसे सीख लेकर इस साल वैसी गलती न करने की कोशिश करें. गलतियों से सीखने में समझदारी है.

3. अपने खान-पान और स्‍वास्‍थ्‍य का ध्‍यान रखें. इस साल संकल्‍प करें कि खाने-पीने की चीजों का ध्‍यान रखें और पौष्टिक आहार खायें और अपने स्‍वास्‍थ्‍य का ख्‍याल रखें. इस साल जंक फूड खाने से बचें. ऐसा कहा जाता है स्‍वस्‍थ शरीर में ही स्‍वस्‍थ मन का विकास होता है.

4. इस साल अपनी एक बुरी आदत छोड़ने का संकल्‍प करें. चाहे वा नशे की आदत हो या फिर बेमतलब का समय नष्‍ट करने की एक बुरी आदत हो. एक बुरी आदत छोड़ना आपकों आपके लक्ष्‍य तक पहुंचाने में मदद करेगी.

5. नये साल के साथ एक नयी शुरुआत करना. वो आपकी दिनचर्या का भी कोई हिस्‍सा हो सकता है. जैसे – सुबह जल्‍द उठना, योगा करना.

6. अपने घर के साथ-साथ अपने मोहल्‍ले की भी साफ-सफाई का ध्‍यान रखें. शुरुआत अपने घर से करें. अपनी अलमारी, दराजें, और फ्रिज को बेकार की चीज़ों से न भरें.

7. अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ बनायें. अपनी आय और बचत पर नज़र बनाए रखें. क्रेडिट/डेबिट कार्ड का उपयोग कम-से-कम करें. फिजूलखर्ची से बचें.

8. जो स्‍टूडेंट है वे इस साल संकल्‍प ले कि वे ज्‍यादा से ज्‍यादा समय पढ़ाई में लगायेंगे. बाकी कामों में अपना ज्‍यादा समय बरबाद नहीं करेंगे. क्‍योंकि समय एक बार चला जाये तो वो लौट कर वापस कभी नहीं आता.

9. जो हो गया सो हो गया…मतलब बीते साल आपने कुछ ऐसा किया जिससे आपको बहुत नुकसान हुआ या फिर आपने किसी को बहुत तकलीफ पुहंचाई हो तो नये साल ऐसा न करने का संकल्‍प करें और बीते वक्‍त को याद कर अपनेआप को हतोत्‍साहित न करें.

10. इस साल आपसे जितना संभव हो पाये दूसरों की मदद करें. मदद किसी भी तरह की हो सकती है ऐसा नहीं कि आप केवल पैसों से ही इसकी तुलना करें.

11. प्रदूषण को ध्‍यान में रखते हुए कम दूरी पैदल की तय करने की कोशिश करें. पूरे देश में प्रदूषण नियंत्रि‍त करने को लेकर नई पहल की शुरुआत की गई है आप भी इसमें अपना योगदान दें.

12. अपने दिनचर्या को सहज बनायें और ‘ना’ कहने की कोशिश करें. क्‍योंकि ‘ना’ नहीं कह पाने के कारण हम कुछ ऐसा कर जाते हैं जिसके लिए हमें बाद में पछताना पड़ता है. इस साल बेमतलब के कामों को ‘ना’ कहने का संकल्‍प करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें