देहरादून : विश्व प्रसिद्ध बद्रीनाथ मंदिर के कपाट छह महीने के अंतराल के बाद आज सुबह फिर खुल गये.
बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया कि हिमालय क्षेत्र में 10,000 फुट की ऊंचाई पर स्थित भगवान बद्रीनाथ मंदिर के कपाट मुख्य पुजारी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आज सुबह चार बजे खोले.
इस अवसर पर धार्मिक गुरु और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि मंदिर के गर्भ गृह में भगवान विष्णु की प्रतिमा पुन: स्थापित किए जाने के बाद श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट रीति रिवाज के अनुसार खोल दिए गए. बद्रीनाथ के कपाट खुलने के साथ ही उत्तराखंड स्थित सभी चार धाम अब जनता के लिए खुले हैं. गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट पहले ही खुल चुके हैं.