10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खनन पर प्रतिबंध से गोवा में राजस्व संग्रह बुरी तरह प्रभावित

पणजी: लौह अयस्क खनन पर प्रतिबंध के चलते गोवा में सीमा शुल्क संग्रह बुरी तरह प्रभावित हुआ है. यह संग्रह चालू वित्त वर्ष के प्रथम सात महीनों में 70 प्रतिशत से अधिक घटा है. गोवा के सीमा शुल्क व केंद्रीय उत्पाद शुल्क आयुक्त वी.पी.सी. राव ने कहा, ‘‘ उच्चतम न्यायालय ने हाल ही में ई.नीलामी […]

पणजी: लौह अयस्क खनन पर प्रतिबंध के चलते गोवा में सीमा शुल्क संग्रह बुरी तरह प्रभावित हुआ है. यह संग्रह चालू वित्त वर्ष के प्रथम सात महीनों में 70 प्रतिशत से अधिक घटा है.

गोवा के सीमा शुल्क व केंद्रीय उत्पाद शुल्क आयुक्त वी.पी.सी. राव ने कहा, ‘‘ उच्चतम न्यायालय ने हाल ही में ई.नीलामी की अनुमति दी. उम्मीद है कि लौह अयस्क निर्यात के संबंध में परिदृश्य में सुधार शुरु होगा.’’ उच्चतम न्यायालय द्वारा पिछले साल सितंबर में लौह अयस्क खनन पर लगाए गए प्रतिबंध से गोवा में आर्थिक गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हुई थीं और आयात व निर्यात शुल्क संग्रह भी प्रभावित हुआ.राव के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की अप्रैल.

अक्तूबर अवधि में आयात व निर्यात शुल्कों से संग्रह घटकर 457.43 करोड़ रुपये रह गया जो बीते साल की इसी अवधि में 1,605.51 करोड़ रुपये था.उन्होंने कहा कि इन सात महीनों में निर्यात शुल्क से राजस्व आय घटकर महज 14.85 करोड़ रुपये रह गई जो बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1,166.63 करोड़ रुपये थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें