रेवाड़ी : अंधविश्वास के चलते एक शख्स ने अपने ही दो बच्चे और पत्नी की हत्या कर दी. मामला रेवाड़ी की है. हत्या करने वाले उस शख्स का नाम मनोज बताया जा रहा है. अपनी पत्नी और बच्चों को मौत की नींद सुलाने के बाद से मनोज ने खुद को भी जान से मारने की कोशिश की. इसमें वह गंभीर रूप से घायल भी हो गया. रेवाड़ी के एक प्राइवेट अस्पताल में मनोज जिंदगी और मौत के बीच लटका हुआ है. उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है.
इस हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस लग गयी है. घायल के अनुसार अंधविश्वास के चलते उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया, जबकि मृतिका के परिजनों का आरोप है कि हत्या दहेज के चलते किया गया है.
मनोज ने शुक्रवार रात को अपनी 23 साल की पत्नी,2 साल और 10 माह के बच्चों की खंजर मार कर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद उसने अपने पेट में भी खंजर मार ली. हत्या करने के बाद मनोज ने बच्चों का खून भी पीया था. बहरहाल हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.