10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिग्विजय ने मोदी पर साधा निशाना

नयी दिल्ली: नरेन्द्र मोदी पर तीखा प्रहार करते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि ऐसा व्यक्ति जिसपर 2002 में एक हजार लोगों की हत्या की साजिश रचने का आरोप है, आज उसे ही देश के शीर्ष पर बिठाने की बात की जा रही है. लेकिन वह (दिग्विजय सिंह) उन लोगों की ताकत नहीं […]

नयी दिल्ली: नरेन्द्र मोदी पर तीखा प्रहार करते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि ऐसा व्यक्ति जिसपर 2002 में एक हजार लोगों की हत्या की साजिश रचने का आरोप है, आज उसे ही देश के शीर्ष पर बिठाने की बात की जा रही है. लेकिन वह (दिग्विजय सिंह) उन लोगों की ताकत नहीं बढ़ने देंगे जो धर्म के नाम पर वैमनस्य फैलाते हैं, दंगा कराते हैं.

राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव लिखित पुस्तक ‘द्रोहकाल का पथिक’ के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा, ‘‘जब वह इस समारोह में हिस्सा लेने आ रहे थे उससे पहले कुछ लोगों ने फोन करके इसमें हिस्सा नहीं लेने को कहा. मैंने उनसे कहा कि मैं इस व्यक्ति को जानता हूं और इस पर छात्र राजनीति के दौरान कुछ मुकदमे और बाद में हत्या के एक मामले की साजिश रचने का आरोप है.’’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘जब साजिश की बात करते हैं तब साल 2002 में भी साजिश रची गई थी, एक और व्यक्ति :मोदी: पर 2002 में साजिश रचने का आरोप है जिसमें एक हजार लोग मारे गए थे.’’

सिंह ने मोदी का नाम लिये बिना कहा, ‘‘एक व्यक्ति की हत्या की साजिश के आरोपी व्यक्ति (पप्पू) को अत्याचारी, बहुबली कहा जाता है जबकि हजार व्यक्ति की हत्या की साजिश के आरोपी व्यक्ति :मोदी: को कहां बिठाने (प्रधानमंत्री पद) की बात की जा रही है, यह सबके सामने है.’’ दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘‘मेरी लड़ाई वैचारिक है. विचारधारा की लड़ाई है. इस लड़ाई में मैं समझौता नहीं कर सकता. सरकार आए, जाए.. कोई रहे, नहीं रहे. मैं उन लोगों की ताकत नहीं बढ़ने दूंगा जो धर्म के नाम पर वैमनस्य फैलाते हैं, दंगा कराते हैं.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें