मुंबई : पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने अगले साल 1 अप्रैल से प्राकृतिक गैस के दाम दोगुने करने के फैसले को वापस लेने की संभावना को आज खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि इस बारे में अधिसूचना शीघ्र ही जारी की जाएगी.मोइली ने संवाददाताओं से कहा, निश्चित रुप से, प्राकृतिक गैस की कीमतों में वृद्धि के फैसले को बदलना या इसे वापस लेने का कोई सवाल नहीं है. उन्होंने कहा, नये कीमत फार्मूले के कार्यान्वयन के संबंध में अधिसूचना शीघ्र ही जारी की जाएगी.
पेट्रोलियम मंत्रालय का यह बयान ऐसे समय में आया है जबकि उच्चतम न्यायालय भाकपा नेता गुरदास दासगुप्ता द्वारा एक जनहित याचिका की सुनवाई कर रहा है. इसमें कहा गया है कि सरकार ने गैस कीमतें बढ़ाने का फैसला अर्थव्यवस्था विशेषकर बिजली तथा उर्वरक क्षेत्रों पर इसके प्रतिकूल प्रभावों को ध्यान में रखे बिना ही किया है. मोइली ने कहा कि उपयोक्ता उद्योगों से सब्सिडी के लिए बढ़ती मांग कीमत वृद्धि की राह में नहीं आएगी.