इंफाल : इंफाल में कल बम विस्फोट में घायल असम राइफल्स के एक जवान ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. पुलिस ने आज यहां बताया कि कल के विस्फोट में घायल राजीव शर्मा (33) की मौत रिजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस ऐंड हॉस्पिटल में हो गई. शर्मा हिमाचल प्रदेश का रहने वाला था.
बम धमाके में एक स्थानीय दुकानदार मुतुम कोमोल भी घायल हुआ है. धमाके की आवाज से 50 वर्षीय कोमोल के कान का पर्दा क्षतिग्रस्त हो गया है. इससे पहले, रिपोर्ट में घायलों की तादाद तीन बताई गई थी.