बासंवाडा: भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने कहा है कि गरीब को भूखे पेट सोने के लिए मजबूर करने वाली कांग्रेस जवाब दे कि क्या सब्जी अमीरों के लिए ही है, गरीबों के लिए नहीं.
राजे ने केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के सब्जी खाने वाले बयान की चर्चा करते हुए कहा कि महंगाई में सब्जी मिल कहां रही है? गरीब पहले प्याज-टमाटर से रोटी खा लेता था लेकिन ु कांग्रेस ने उसकी थाली से वह भी छीन लिया और तो और गरीब आज फीकी रोटी खाने को मजबूर है, क्योंकि इस कांग्रेस ने नमक महंगा करके उसे भी गरीब जनता से छीन लिया है.
राहुल गांधी ने यह कहकर गरीबों का मजाक उड़ाया कि गरीबी सिर्फ एक मानसिक अवस्था है. केंद्रीय मंत्री पी चिदम्बरम कहते हैं कि लोग फल, सब्जी, दूध तथा मीट ज्यादा खाने लगे हैं इसलिए महंगाई बढ़ी है. मैं कहना चाहती हूं कि ये नेता राजस्थान आकर देखें कि यहां की जनता किस हाल में जी रही है.