नयी दिल्ली: कांग्रेस ने गुजरात सरकार की एजेंसियों द्वारा एक महिला की गैर कानूनी तरीके से की गई कथित जासूसी मामले को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री के पद से नरेन्द्र मोदी के इस्तीफे की मांग की और साथ ही पूरे मामले की उच्चतम न्यायालय के किसी मौजूदा न्यायाधीश से जांच कराने पर जोर दिया. गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शक्ति सिंह गोहिल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर उनमें (मोदी) में थोड़ी सी भी नैतिकता है तो उन्हें इस्तीफा देना चाहिए. हालांकि हम मोदी से नैतिकता की उम्मीद नहीं करते क्योंकि मोदी और नैतिकता एक दूसरे के विपरीत चलते हैं.’’ उन्होंने इस जासूसी मामले की उच्चतम न्यायालय के किसी मौजूदा न्यायाधीश से जांच कराने की भी मांग की.
उन्होंने कहा कि अगर पीड़िता या उसके पिता सहित कोई भी मामले की जांच नहीं चाहते तो भी राज्य सरकार की यह जिम्मेदारी है कि वह स्वत:संज्ञान लेकर मामले की शिकायत दर्ज करे और गुनाह करने वाले को सजा दिलाये. गोहिल ने यह भी आरोप लगाया कि बाद में एक ‘‘समझौता’’ हुआ था और राज्य सरकार ने महिला द्वारा संचालित एक कंपनी को गांधीनगर में करोड़ों रुपये की एक बड़ी परियोजना आवंटित कर दी थी जिसमें उसके दो भाई निदेशक हैं.