नयी दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने आज कहा कि भारत..वियतनाम संबंध आपसी विश्वास और परस्पर हितों पर आधारित हैं और भारत की पूर्व की ओर देखो नीति का प्रमुख आधार है. वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव फू ट्रोंग का आज यहां संसद में स्वागत करते हुए मीरा ने दोनों संसदों के बीच निकट सहयोग की चर्चा की.
उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच कूटनीतिक सहयोग बढ़ाने के लिए भारत के राजनीतिक दलों का पूर्ण समर्थन है. वर्ष 2010 में नेशनल असेम्बली के चेयरमैन के रुप में ट्रोंग के दौरे का जिक्र करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि तब से दोनों देशों के बीच संसदीय आदान..प्रदान काफी विकसित हुआ है और उन्होंने भी खुद 2011 में वियतनाम की यात्रा की.