नयी दिल्ली : कोयला ब्लॉक आवंटन में कथित अनियमितता मामले की सुनवाई कर रही पीठ के खिलाफ टिप्पणियां करने के लिए अधिवक्ता प्रशांत भूषण की खिंचाई करते हुए उच्चतम न्यायालय ने कहा कि यह बहुत व्यथित करने वाला है.
न्यायालय ने भूषण से कहा, यह ऐसी बात नहीं है जिसके हम आदी हों और बयान अव्यावहारिक है तथा इसने हमें बहुत व्यथित किया है. अपने बयान के लिए माफी मांगते हुए भूषण ने कहा कि अगर पीठ इससे आहत हुई है तो वह इसके लिए क्षमाप्रार्थी हैं. उच्चतम न्यायालय ने भूषण की माफी स्वीकार कर ली और उनके खिलाफ आगे कोई कार्यवाही करने से इनकार कर दिया.