10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फारुक ने किया वाजपेयी को भारत रत्न दिये जाने का समर्थन

नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री फारुक अब्दुल्ला ने आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को ‘भारत रत्न’ प्रदान किए जाने की मांग का समर्थन किया और कहा कि उनकी (वाजपेयी की) शख्सियत इस सम्मान से भी बड़ी है. नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा मंत्री ने कहा कि वाजपेयी को यह सम्मान देने का वह ‘‘व्यक्तिगत आग्रह’’ करेंगे.अब्दुल्ला […]

नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री फारुक अब्दुल्ला ने आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को ‘भारत रत्न’ प्रदान किए जाने की मांग का समर्थन किया और कहा कि उनकी (वाजपेयी की) शख्सियत इस सम्मान से भी बड़ी है. नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा मंत्री ने कहा कि वाजपेयी को यह सम्मान देने का वह ‘‘व्यक्तिगत आग्रह’’ करेंगे.अब्दुल्ला ने यहां अर्धसैनिक बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं भाजपा का आदमी नहीं हूं लेकिन मैं एक भारतीय हूं और मुङो लगता है कि कोई भी यह नहीं भूल सकता कि वह (वाजपेयी) बेहतरीन नेता हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको अवश्य बताना चाहूंगा कि जब उन्होंने (वाजपेयी ने) पहली बार लोकसभा में भाषण दिया था तब जवाहरलाल नेहरु उनके पास गए थे और उन्होंने उनसे कहा था कि एक दिन आप जरुर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. नेहरु ने ये बात तब कही जब कोई भी यह नहीं सोच सकता था कि एक दिन वे सच में प्रधानमंत्री बनेंगे.’’ अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘मैं व्यक्तिगत आग्रह करुंगा कि ऐसी बड़ी शख्सियत (वाजपेयी), जो ‘भारत रत्न’ से भी बड़ी है, उन्हें उनका उचित सम्मान दिया जाना चाहिए और अभी दिया जाना चाहिए.’’

सरकार द्वारा क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और वैज्ञानिक सी. एन. आर. राव को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किए जाने की घोषणा के बाद भाजपा ने वाजपेयी को भी इस सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजे जाने की मांग की है.अब्दुल्ला की नेशनल कॉन्फ्रेंस(एनसी)भाजपा के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय राजग सरकार का हिस्सा थी, लेकिन गुजरात दंगों के बाद उसने राजग का साथ छोड़ दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें