छतरपुर : भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार एवं गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां कांग्रेस पर प्रधानमंत्री पद की गरिमा गिराने का आरोप लगाया है.मोदी ने एक चुनावी सभा में प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह द्वारा भाजपा पर राजनीति को नीचे गिराने संबंधी आरोपों का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि इस पद की गरिमा किसने गिराई, कैबिनेट का मजाक किसने उडाया, संसद को अपमानित किसने किया, आपके निर्णय को ‘नानसेंस’ किसने कहा और उसके मसौदे को किसने फाडकर फेंका.’’
मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री पद की गरिमा उन लोगों ने ही गिराई जिनकी कृपा से मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री पद की कुर्सी पर बैठे हैं. उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री ऐसे लोगों के खिलाफ बोल नहीं पा रहे हैं, लेकिन वह हम लोगों पर तो झूठे आरोप नहीं लगायें. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस के ‘साहबजादे’ भाजपा को चोरों की पार्टी बता रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हां हम चोर हैं लेकिन हमने कांग्रेस की नींद चुराई है.’’गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि यह परिवार ऐसा है कि यदि कोई भी एक उसे ललकारे तो कांग्रेसी सहज नहीं रह सकते हैं.
उन्होंने आरोप लगाया कि यह परिवार चाहे किसी को भी कुछ भी कहता रहे लेकिन कोई नहीं बोलता है. लेकिन यदि कोई भी इस परिवार के खिलाफ बोले तो चारों ओर से आवाजें सुनाई देने लगती हैं. मोदी ने कांग्रेस सरकार पर जनता को हिसाब नहीं देने का आरोप लगाते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनाव से पूर्व मध्यप्रदेश के गांव गांव गये और उन्होंने वहां जाकर अपने दस साल के कार्यो का पूरा पूरा ब्यौरा दिया.
प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा कि कांग्रेस मध्यप्रदेश में अस्पताल, स्कूल और सडक नहीं होने का आरोप लगा रही है. लेकिन उसे यह नहीं भूलना चाहिये कि वह कांग्रेस ही है जिसने 50 साल तक प्रदेश पर शासन किया. उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘कांग्रेस ने अपने दस साल के शासनकाल के दौरान प्रदेश में इतने गड्ढे दिये कि उन्हें भरने में ही दस साल लग गये लेकिन इसके बावजूद प्रदेश ने सभी क्षेत्रों में प्रगति की है.’’