सीहोर : सड़क किनारे खेत में सो रहे खेतिहर मजदूर परिवार के चार लोगों को कल रात जेसीबी ने कुचल दिया जिससे तीन बच्चों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. एक महिला को गंभीर हालत में जिले के नसरुल्लांगज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस के अनुसार कल आधी रात के आसपास ग्राम खरसानीय के पास सो रहे चार लोगों को जेसीबी ने कुचल दिया. इस घटना में तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई और 65 वर्षीय महिला दूनाबाई गंभीर रुप से घायल हो गई. उसे नसरुल्लांगज के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जेसीबी चालक फरार हो गया है.
आधिकारिक जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिवार को एक-एक लाख रुपये की तात्कालिक आर्थिक सहायता मंजूर की है. मृतकों में सेवनिया गांव निवासी केशर सिंह का एक पुत्र एवं एक पुत्री तथा मगी बारेला गांव की रहने वाली एक बच्ची शामिल है.