भद्रवाह : भद्रवाह घाटी और जम्मू के डोडा किश्तवाड़ क्षेत्र के आसपास के इलाके बीती देर रात से लेकर आज सुबह तक भूकंप के झटकों से हिलते रहे. इसके चलते अधिकारियों को एक बार फिर क्षेत्र में स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी करने पड़े. इस महीने यह क्षेत्र भूकंप के सिलसिलेवार झटकों से थर्राता रहा है.
तत्काल जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8, 5.3 और 5.0 मापी गई. ये झटके रात एक बजकर 28 मिनट, एक बजकर 30 मिनट और एक बजकर 33 मिनट पर महसूस किए गए.
देर रात आए इन तीन झटकों के बाद क्षेत्र में सुबह तक पांच झटके और महसूस किए गए. भूकंप बाद के ये झटके तड़के दो बजे, दो बजकर 12 मिनट, दो बजकर 33 मिनट, सुबह चार बजकर 41 मिनट और सुबह साढ़े सात बजे महसूस किए गए.
एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया, ‘‘किसी भी आपदा से निपटने के लिए सरकार द्वारा स्थापित इकाइयों ने किसी नुकसान के आकलन और राहत कार्य की संभावना को लेकर अभियान शुरु कर दिया है.’’ कल खुले शैक्षणिक संस्थान भूकंप की वजह से आज फिर बंद कर दिए गए हैं.
अधिकारियों ने एक मई को भद्रवाह और डोडा जिले के आसपास के इलाकों में एक मई को भूकंप के झटकों की वजह से सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया था.
पिछले एक पखवाड़े में भद्रवाह..डोडा..किश्तवाड़ क्षेत्र में भूकंप के 33 झटके आ चुके हैं. इनमें एक मई को 11 की संख्या में सबसे अधिक झटके महसूस किए गए थे.