नासिक (मुंबई) :दिल्ली एर्नाकुलम (मंगला) एक्सप्रसे ट्रेन आज बेपटरी हो गयी. हादसे में पांच लोगों की मौत की खबर है और 50 लोग घायल हो गये हैं. घायलों कोनासिकके अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों की संख्या बढ़ने की आशंका है.
मध्य रेलवे के एक प्रवक्ता ने मुंबई में बताया कि सुबह छह बज कर करीब 20 मिनट पर 12618 निजामुद्दीन एर्नाकुलम मंगला एक्सप्रेस ट्रेन मध्य रेलवे के नासिक के समीप घोती-इगतापुरी प्रखंड से गुजर रही थी तभी यह हादसा हुआ. उन्होंने बताया कि हादसे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.
पुलिस ने बताया कि घायलों को घोती, कसारा और नासिक के सरकारी अस्पतालों में ले जाया गया. बचाव अभियान जारी हैं. एक अधिकारी ने बताया कि मध्य रेलवे ने यात्रियों के चिंतित संबंधियों के लिए एक हेल्पलाइन स्थापित की है ताकि वह अपने परिजनों की खैरियत के बारे में पता कर सकें. एक चिकित्सा राहत वैन घोती पहुंच चुकी है.
दुर्घटना के बाद रेल यातायात प्रभावित हो गया जिसके चलते रेलवे अधिकारियों ने मनमाड..कुर्ला..गोदावरी एक्सप्रेस और मनमाड..मुंबई पंचवटी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रद्द कर दीं. नासिक में रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि सेवाग्राम एक्सप्रेस और राज्यरानी एक्सप्रेस को लासलगांव में रोक दिया गया है.