10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी ने राहुल पर तीखा हमला बोला पूछा, पैसा क्या ‘‘मामा के घर’’ से आया

बेमेतरा : प्रधानमंत्री पद के लिये भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने भाजपा शासित छत्तीसगढ़ द्वारा केंद्रीय धनराशि के इस्तेमाल को लेकर आज राहुल गांधी पर यह सवाल करते हुए तीखा हमला बोला कि क्या पैसा उनके ‘‘मामा के घर’’ से आया था. मोदी ने ऐसा करके सोनिया गांधी के इतालवी मूल पर निशाना साधा. […]

बेमेतरा : प्रधानमंत्री पद के लिये भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने भाजपा शासित छत्तीसगढ़ द्वारा केंद्रीय धनराशि के इस्तेमाल को लेकर आज राहुल गांधी पर यह सवाल करते हुए तीखा हमला बोला कि क्या पैसा उनके ‘‘मामा के घर’’ से आया था. मोदी ने ऐसा करके सोनिया गांधी के इतालवी मूल पर निशाना साधा. मोदी ने 2जी और कोयला घोटालों में करोड़ों रुपये के घोटालों का उल्लेख करते हुए कहा कि कांग्रेस ने ‘‘भ्रष्टाचार में पीएचडी’’ किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश पर भार बन गई है और उसे उखाड़ फेंकने की जरुरत है.

उन्होंने 19 नवम्बर को होने वाले दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव से पहले यहां छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमण सिंह के गृह नगर कवरधा सहित छत्तीसगढ़ में एक के बाद एक जनसभाओं को संबोधित करते हुए रायशुमारी का विरोध करने के लिए कांग्रेस को यह कहते हुए आड़े हाथ लिया कि उसकी ‘‘बेतुकी’’ और ‘‘हताश’’ मांग के पीछे चुनाव हारने का उसका भय है.मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर यह दावा करने के लिए तीखा हमला बोला कि केंद्र सरकार राज्य को धनराशि दे रही है लेकिन वह उसका उचित ढंग से इस्तेमाल नहीं कर पा रहा है. उन्होंने सोनिया के इतालवी मूल पर निशाना साधते हुए पूछा कि क्या छत्तीसगढ़ में यह पैसा राहुल के ‘‘मामा के घर’’ से आ रहा है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का विभिन्न योजनाओं के तहत छत्तीसगढ़ को बड़े पैमाने पर धनराशि देने का दावा उसके लोगों का अपमान है, मोदी ने कहा, ‘‘सोनिया मैडम और शहजादे :राहुल: यहां पर आये थे. कहा कि इतना अनाज और धनराशि दी गई. क्या आप लोग यहां पर भीख मांगने के कटोरे के साथ खड़े हैं..कांग्रेस किस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रही है.’’ मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि केंद्रीय धनराशि पर जनता का अधिकार है, उन्होंने कहा, ‘‘मैं शहजादे से पूछना चाहता हूं कि आप यह कहते रहते हैं कि हमने इतना पैसा दिया, मैं यह जानना चाहता हूं कि क्या उन्हें पैसा उनके मामा के घर से मिला था. क्या आपने पैसा अपने मामा के घर से लेकर दिया.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें