नयी दिल्ली : देश ने आज अपने पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु को उनकी 124वीं जयंती पर याद किया और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी तथा उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की अगुवाई में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.
मुखर्जी , अंसारी तथा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने यमुना तट पर स्थित उनके स्मारक शांति वन जाकर भक्ति संगीत और धार्मिक गीतों के बीच उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की.कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष जे पी अग्रवाल , केंद्रीय मंत्रियों श्रीप्रकाश जायसवाल और वी नारायणसामी उनके स्मारक पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में शामिल थे.
श्रद्धांजलि अर्पित किए जाने के बाद वहां मौजूद हस्तियों ने हवाई में तिरंगे गुब्बारे छोड़े.पंडित नेहरु का जन्म मोतीलाल नेहरु और स्वरुप रानी के घर में 14 नवंबर 1889 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुआ था तथा उनका जन्मदिन देश में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है.