7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनावों का सामना कर रहे राज्यों में और समय देंगे मोदी

नयी दिल्ली: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी अपनी बढ़ती मांग को देखते हुए विधानसभा चुनावों का सामना करने जा रहे मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और दिल्ली में पार्टी की चुनावी रैलियों के लिए कुछ और दिन देने को तैयार हो गए हैं.कहा जा रहा था कि दिल्ली के विधानसभा चुनावों से मोदी अपने […]

नयी दिल्ली: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी अपनी बढ़ती मांग को देखते हुए विधानसभा चुनावों का सामना करने जा रहे मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और दिल्ली में पार्टी की चुनावी रैलियों के लिए कुछ और दिन देने को तैयार हो गए हैं.कहा जा रहा था कि दिल्ली के विधानसभा चुनावों से मोदी अपने को ज्यादा जोड़ने के इच्छुक नहीं हैं और इसलिए केवल एक दिन देने को तैयार हुए थे, लेकिन अब वह राष्ट्रीय राजधानी में दो और दिन चुनाव प्रचार करने को राजी हो गए हैं.

पार्टी के उपाध्यक्ष और केंद्रीय चुनाव प्रबंधन एवं समन्वय समिति के प्रभारी मुख्तार अब्बास नकवी ने यहां बताया कि मोदी को 30 नवंबर को दिल्ली में दो से तीन रैलियां करनी थीं लेकिन अब वह एक दिसंबर को भी ऐसा करेंगे. उनके 23 नवंबर को भी दिल्ली में पार्टी के लिए प्रचार करने की संभावना है.मोदी दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार के रुप में हर्षवर्धन का चुनाव करने के लिए आयोजित भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में शामिल नहीं हुए थे. वह पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की उस बैठक में भी नहीं आए थे जिसमें दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के बारे में निर्णय किया गया. ऐसा कहा जा रहा है कि दिल्ली चुनाव में भाजपा की अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं होने के कारण वह उसके बारे में निर्णयों से दूर रहना चाहते थे.

मोदी अब मध्यप्रदेश में भी 18, 20, 21, 22 और 23 नवंबर को पांच दिन प्रचार करेंगे. कहा जा रहा था कि अल्पसंख्यक वोट गंवाने के डर से वहां के मुख्यमंत्री मोदी के राज्य में प्रचार करने के ज्यादा इच्छुक नहीं थे.छत्तीसगढ़ में मोदी 14 और 15 नवंबर को प्रचार के लिए जाएंगे. 7 नवंबर को वह वहां पहले ही रैली कर चुके हैं. राजस्थान में वह 19, 24, 25 और 28 नवंबर को पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करने जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें