नयी दिल्ली: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी अपनी बढ़ती मांग को देखते हुए विधानसभा चुनावों का सामना करने जा रहे मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और दिल्ली में पार्टी की चुनावी रैलियों के लिए कुछ और दिन देने को तैयार हो गए हैं.कहा जा रहा था कि दिल्ली के विधानसभा चुनावों से मोदी अपने को ज्यादा जोड़ने के इच्छुक नहीं हैं और इसलिए केवल एक दिन देने को तैयार हुए थे, लेकिन अब वह राष्ट्रीय राजधानी में दो और दिन चुनाव प्रचार करने को राजी हो गए हैं.
पार्टी के उपाध्यक्ष और केंद्रीय चुनाव प्रबंधन एवं समन्वय समिति के प्रभारी मुख्तार अब्बास नकवी ने यहां बताया कि मोदी को 30 नवंबर को दिल्ली में दो से तीन रैलियां करनी थीं लेकिन अब वह एक दिसंबर को भी ऐसा करेंगे. उनके 23 नवंबर को भी दिल्ली में पार्टी के लिए प्रचार करने की संभावना है.
मोदी अब मध्यप्रदेश में भी 18, 20, 21, 22 और 23 नवंबर को पांच दिन प्रचार करेंगे. कहा जा रहा था कि अल्पसंख्यक वोट गंवाने के डर से वहां के मुख्यमंत्री मोदी के राज्य में प्रचार करने के ज्यादा इच्छुक नहीं थे.