भुवनेश्वर/जाजपुर : ओड़िशा के विभिन्न हिस्सों में सोमवार को लोगों ने इस अफवाह के बाद अफरा–तफरी में नमक खरीदना शुरू कर दिया कि यह भी आलू की तरह बाजार से गायब हो जायेगा.
इससे नमक की कीमत बढ़ कर 60 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गयी. विगत कई दिनों से आलू की बढ़ी कीमतों से परेशान लोग किराने की दुकान पर अधिक से अधिक मात्र में नमक खरीदने के लिए जुट गये. इससे भुवनेश्वर के साथ–साथ जाजपुर, नयागढ़ और खुर्दा जैसे जिलों में अफरा–तफरी मच गयी.