10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस उम्मीदवार और भाजपा कार्यकर्ता के बीच मारपीट, मामला दर्ज

रायपुर : छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और कांग्रेस प्रत्याशी के बीच हुई मारपीट के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बस्तर जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज भाषा को दूरभाष पर बताया कि जिले के जगदलपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सामू कश्यप […]

रायपुर : छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और कांग्रेस प्रत्याशी के बीच हुई मारपीट के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

बस्तर जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज भाषा को दूरभाष पर बताया कि जिले के जगदलपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सामू कश्यप और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हुई मारपीट के बाद पुलिस ने सामू कश्यप और उसके कार्यकर्ता प्रिंस सरदार तथा भाजपा के कार्यकर्ता सुनील बाफना और शैलेंद्र भदौरिया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

अधिकारियों ने बताया कि जिले के माड़पाल गांव के करीब बीती रात को सामू कश्यप और भाजपा प्रत्याशी संतोष बाफना के कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए और खूब मारपीट हुई. बाद में दोनों पक्षों ने नगरनार थाने में एक दूसरे के खिलाफ मामला भी दर्ज करा दिया.पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी सामू कश्यप और उसके कार्यकर्ता रेखचंद जैन अस्पातल में भर्ती है.

इधर कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीती रात लगभग तीन बजे भाजपा के कार्यकर्ता अपनी गाड़ियों में शराब भरकर लेकर जा रहे थे. सामू कश्यप और उसके साथियों ने जब गाड़ी को रोका तब भाजपा प्रत्याशियों ने सामू और उसके साथियों की पिटाई कर दी. इस घटना में सामू और उसके साथी रेखचंद जैन को गंभीर चोटें आई है और वह अस्पताल में भर्ती है.छत्तीसगढ़ की जगदलपुर विधानसभा सीट बस्तर क्षेत्र की एकमात्र सामान्य सीट है जहां भारतीय जनता पार्टी ने मौजूदा विधायक संतोष बाफना को अपना प्रत्याशी बनाया है वहीं कांग्रेस ने नए चेहरे सामू कश्यप पर विश्वास जताया है.

राज्य के बस्तर और राजनांदगांव क्षेत्र के 18 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें