सोनिया ने लगाया आरोप, रमन सरकार ने छत्तीसगढ़ को बर्बाद कर दिया
उन्होंने छत्तीसगढ़ के साथ बने प्रदेश झारखंड और उत्तराखंड के साथ तुलना करते हुए कहा कि इन दोनों प्रदेशों की दुर्गति इसलिए हुई क्योंकि यहां भाजपा का शासन नहीं है, जबकि भाजपा के शासन में छत्तीसगढ़ विकास के नये आयाम गढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के सही लालन-पालन के लिए आप भाजपा को वोट दें.
उन्होंने बिहार के नीतीश कुमार मुख्यमंत्री और रमण सिंह की तुलना करते हुए कहा कि नीतीश घमंडी मुख्यमंत्री हैं बिहार में इतनी बड़ी घटना हुई और मुख्यमंत्री छप्पन भोग कर रहे थे. दूसरी तरफ हमारे रमण सिंह के यहां जब बस्तर में कांग्रेसी नेता मारे गये थे तो उन्होंने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिये. बिहार के मुख्यमंत्री सत्ता के नशे में चूर है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि खाद्य सुरक्षा बिल का प्रचार युवराज( राहुल गांधी) कर रहे हैं लेकिन सबसे पहले छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार इस योजना को लेकर आयी थी.