7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केजरीवाल, हर्षवर्धन ने शीला दीक्षित की प्रशंसा की

नयी दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने आजादपुर-प्रेमबाडी पुल एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना की शुरुआत के लिए दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की सरहाना की जिसका दिल्ली सरकार ने आज उद्घाटन किया. 1.6 किलोमीटर एलिवेटेड कॉरिडोर से अशोक विहार, शालीमार बाग और वजीरपुर में यातायात सुगम होगा और समूचे 44 किलोमीटर […]

नयी दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने आजादपुर-प्रेमबाडी पुल एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना की शुरुआत के लिए दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की सरहाना की जिसका दिल्ली सरकार ने आज उद्घाटन किया. 1.6 किलोमीटर एलिवेटेड कॉरिडोर से अशोक विहार, शालीमार बाग और वजीरपुर में यातायात सुगम होगा और समूचे 44 किलोमीटर के रिंग रोड पर सुचारु यातायात संभव हो पाएगा.
आप सरकार ने 147 करोड रुपये की लागत पर इसका निर्माण पूरा कराया है जबकि इसकी लागत 247.17 करोड रुपये तय की गयी थी। शीला दीक्षित सरकार ने 2013 में परियोजना की शुरुआत की थी. केजरीवाल ने कहा, ‘‘आजादपुर-प्रेमबाडी पुल कॉरिडोर शुरु करने का श्रेय दीक्षित को जाता है. जब हम सरकार में आए थे तो इस परियोजना का 20-30 प्रतिशत ही काम हुआ था लेकिन आठ महीने में हमने बाकी काम पूरा कर लिया और दूसरी परियोजनाओं के साथ भी ऐसा ही करेंगे।” दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी एवं पृथ्वी विज्ञान मंत्री हर्षवर्धन ने भी दीक्षित की तारीफ करते हुए कहा कि विकास कार्यों में हमें राजनीति नहीं करनी चाहिए.
दीक्षित का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली के विकास कार्यों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. बहरहाल, केजरीवाल ने दावा किया कि पहली बार परियोजना के लिए 250 करोड रुपये आवंटित किये गए थे लेकिन इसे 150 करोड रुपये में पूरा कर लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें