लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रकाश पर्व दीपावली के अवसर पर प्रदेशवासियों को आज हार्दिक बधाई दी.मुख्यमंत्री ने अपने बधाई संदेश में कहा कि दीपावली असत्य, अन्याय एवं शोषण के खिलाफ संघर्ष तथा विजय का उत्सव है.
इसे सामाजिक सद्भाव एवं आपसी मेलजोल से मनाया जाना चाहिये. उन्होंने कहा कि प्रकाश पर्व पर पटाखों आदि का इस्तेमाल करते वक्त हमें पर्यावरण को होने वाले नुकसान को भी ध्यान में रखना चाहिये.