नयी दिल्ली: कमजोर वैश्विक रुख के बीच मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव 420 रुपये की गिरावट के साथ 31930 रुपये प्रति दस ग्राम बोले गये. वही औद्योगिक उठाव सुस्त पड़ने से चांदी के भाव 210 रुपये टूट कर 49590 रुपये प्रति किलो बंद हुए.बाजार सूत्रों के अनुसार मौजूदा उच्चस्तर पर मांग कमजोर पड़ने और निवेशकों द्वारा सर्राफा बाजार से धन निकाल कर शेयर बाजार में लगाने से सोने , चांदी की कीमतों में गिरावट आई.
उन्होंने बताया कि डालर मजबूत होने से सोने की मांग में कमी आई और वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट आई. इसका असर भी बाजार धारणा पर पड़ा. लंदन में सोने के भाव 0.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1345 93 डालर और चांदी के भाव 0 5 प्रतिशत की हानि के साथ 22 38 डालर प्रति औंस रहे. घरेलू बाजार में सोना 99 9 ओर 99 5 शुद्ध के भाव 420 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 31930 रुपये और 31730 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए.
वहीं फुटकर मांग बढने से गिन्नी के भाव 300रुपये की तेजी के साथ 25300 रुपये प्रति आठ ग्राम बंद हुए. चांदी तैयार के भाव 210 रुपये की गिरावट के साथ 49590 रुपये किलो और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 1060 रुपये लुढक कर 48890 रुपये किलो बंद हुए. जबकि त्यौहारी मांग के चलते चांदी सिक्का के भाव 2000 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 87000-88000 रुपये प्रति सैंकड़ा बंद हुए.