27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईएसआई संबंधी टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत

मुम्बई: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के उस बयान के खिलाफ आज यहां की एक स्थानीय अदालत में शिकायत दायर की गई जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि पाकिस्तान की गुप्तचर एजेंसी आईएसआई ने मुजफ्फरनगर दंगों के कुछ पीड़ितों से सम्पर्क किया. मुम्बई के नागरिक सैयद अब्बाज ने एसप्लांदे स्थित मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट अदालत में […]

मुम्बई: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के उस बयान के खिलाफ आज यहां की एक स्थानीय अदालत में शिकायत दायर की गई जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि पाकिस्तान की गुप्तचर एजेंसी आईएसआई ने मुजफ्फरनगर दंगों के कुछ पीड़ितों से सम्पर्क किया.

मुम्बई के नागरिक सैयद अब्बाज ने एसप्लांदे स्थित मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट अदालत में दायर अपनी शिकायत में कहा कि वह और उनका समुदाय ऐसी ‘‘अपमानजनक’‘ टिप्पणी से आहत महसूस करता है और इससे समाज में एक गलत संदेश गया है.

अब्बाज ने अनुरोध किया कि धर्मों के बीच नफरत फैलाने के लिए राहुल के खिलाफ एक मामला दर्ज किया जाए. उन्होंने अपने वकील एजाज नकवी के जरिये दायर अपनी शिकायत में कहा, ‘‘मैं मुस्लिम समुदाय से हूं और मुझे गैर मुस्लिमों और विभिन्न पुलिसकर्मियों ने इस बात को लेकर तंग किया कि (क्या) मेरे समुदाय के लोग आईएसआई के साथ सम्पर्क में हैं या नहीं.’‘अब्बाज ने कहा कि राहुल की टिप्पणी ने उनकी और उनके समुदाय की भावनाओं को आहत किया है.

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘गांधी ने साम्प्रदायिक रुप से बांटने और भारत के प्रमुख धर्मों के बीच साम्प्रदायिक नफरत फैलाने का प्रयास भी किया.’‘अब्बाज ने आरोप लगाया कि उन्होंने राहुल के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए कोलाबा पुलिस से सम्पर्क किया था लेकिन वहां शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया गया.मामले के आगामी 11 नवम्बर को सुनवायी के लिए आने की उम्मीद है.

राहुल ने इंदौर में एक सार्वजनिक रैली में कथित तौर पर दावा किया था कि पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसियां मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों को आतंकवाद के लिए फुसलाने की खातिर उनसे :पीड़ितों से: सम्पर्क कर रही हैं. भाजपा और अन्य दलों ने राहुल के इस बयान की व्यापक आलोचना की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें