नयी दिल्ली : ट्रेन में सफर करने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अगले साल मार्च के बाद देश को सबसे तेज गति वाली ट्रेन ‘गतिमान एक्सप्रेस’ मिलने वाली है. यानि मार्च के बाद आप देश की सबसे हाईस्पीड ट्रेन में सफर का मजा ले सकेंगे. गतिमान एक्सप्रेस अगले साल मार्च से दिल्ली और आगरा के बीच चलनी शुरू हो जाएगी, जिसकी गति 160 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. इसका अंतिम टेस्ट जून के पहले सप्ताह में कर लिया जाएगा. जून के दूसरे सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली से आगरा के लिए रवाना करेंगे.
देश की सबसे तेज गति वाली इस ट्रेन में 11,000 हॉर्स पावर के इंजन लगे होंगे. 12 कोच वाली ‘गतिमान एक्सप्रेस’ की स्पीड 160 किलोमीटर होगी. यानि इस ट्रेन से महज 105 मिनट में दिल्ली से आगरा की दूरी तय की जा सकेगी. इधर भारतीय रेल देश के सबसे अनुभवी लोकोपायलटों की मनोवैज्ञानिक टेस्ट कर रही है. ताकि इस ट्रेन को आसानी के साथ और सुरक्षित रूप से चलाया जा सके.