नयी दिल्ली : सपा नेता नरेश अग्रवाल आज़ अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी सहित महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. उनके बयान पर बवाल मच गया है.
महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने कहा कि उन्होंने अपने बयान के जरिये सभी महिलाओं का अपमान किया है, उन्हें आयोग नोटिस भेजगा. भाजपा ने भी नरेश अग्रवाल के बयान की आलोचना की है.भाजपा की ओर प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि समाजवादी पार्टी अपने गिरेबान में झांके. ये लोग वंशवादी राजनीति करते हैं. उनको कैसे पता चलेगा की लोकतंत्र क्या होता है. भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि नरेश अग्रवाल के का ये बयान बचकाना है, दुर्भाग्यपूर्ण है.
कल झांसी में आयोजित रैली में नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था और कहा कि यह पार्टियां परिवारवाद की पोषक हैं. मोदी के इसी बयान पर नरेश अग्रवाल ने आपत्तिजनक टिप्पणी की.