ग्रेटर नोएडा : भारत में फार्मूला वन के भविष्य को लेकर अनिश्चितताओं के बीच सहारा फोर्स इंडिया के टीम प्रिंसिपल विजय माल्या ने आज कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि 2015 में रेस भारत में लौटेगी.
तीसरी इंडियन ग्रां प्री के अभ्यास सत्र के बाद बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर माल्या ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ मैने आज ही रेस प्रमोटर जेपी समूह से बात की और उन्होंने मुझे आश्वस्त किया है कि इंडियन ग्रां प्री 2015 एफवन कैलेंडर का हिस्सा होगी. अगले साल रेस यहां नहीं होने का कारण शेड्यूल की दिक्कतें बताया गया है और इसके आधार पर यह भरोसा करने का पूरा कारण है कि रेस भारत में लौटेगी.’’ फार्मूला वन में नरेन कार्तिकेयन के बाद अगले भारतीय ड्राइवर के बारे में पूछने पर माल्या ने कहा कि इसमें अभी समय लगेगा.
उन्होंने कहा ,‘‘ मैं हमेशा से कहता आया हूं कि हमें एक दिन भारतीय एफवन ड्राइवर जरुर मिलेगा. इसलिये ही हमने फोर्स इंडिया ड्राइविंग अकादमी भी शुरु की जिसके ड्राइवर जेहान दारुवाला ने गोकार्टिंग रेस जीती है. जहां तक एफवन ड्राइवर तैयार करने का सवाल है तो इसमें समय लगेगा. कितना यह मैं नहीं कह सकता लेकिन एक दिन हमें भारतीय एफवन ड्राइवर जरुर मिलेगा.’’