नयी दिल्ली : बहुमुखी प्रतिभा के धनी कश्मीर के लोक गायक अब्दुल राशिद हाफिज को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज एक समारोह में ‘संगीत नाटक अकादमी’ पुरस्कार से सम्मानित किया. इस समारोह में देश के कुछ बेहतरीन संगीतकारों, नर्तकों और रंगकर्मियों ने हिस्सा लिया.
Advertisement
लोक गायक राशिद को मिला संगीत अकादमी पुरस्कार
नयी दिल्ली : बहुमुखी प्रतिभा के धनी कश्मीर के लोक गायक अब्दुल राशिद हाफिज को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज एक समारोह में ‘संगीत नाटक अकादमी’ पुरस्कार से सम्मानित किया. इस समारोह में देश के कुछ बेहतरीन संगीतकारों, नर्तकों और रंगकर्मियों ने हिस्सा लिया. राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति मुखर्जी […]
राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति मुखर्जी ने वर्ष 2014 के अकादमी पुरस्कारों से 61 वर्षीय गायक हाफिज सहित 40 कलाकारों को सम्मानित किया. इन सभी को संगीत, नृत्य, रंगमंच, पारंपरिक और लोक संगीत, कठपुतली आदि में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया.
प्रशस्तिपत्र में हाफिज को कश्मीरी लोक गायकी का बादशाह बताया गया है, जिन्होंने विभिन्न प्रतिष्ठित उत्सवों में राज्य का प्रतिनिधित्व किया है. आकाशवाणी और दूरदर्शन के उच्च स्तर के कलाकार, हाफिज ने प्रदेश सरकार सहित अन्य सम्मान भी पाए हैं.
हाफिज ने कहा कि यह सिफ. उनका सम्मान नहीं है, यह कश्मीरी संगीत की सर्वश्रेष्ठ परंपराओं को पहचान देने जैसा है. प्रदेश से इस प्रतिष्ठि सम्मान को पाने वाले हाफिज तीसरे गायक हैं, उनसे पहले राज बेगम और अली मोहम्मद शेख को यह सम्मान दिया जा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement