श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने और अस्पतालों में आधुनिक तकनीक लाने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में सुधार की जरुरत पर आज बल दिया.
स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार के लिए गठित कार्रवाई बल की छठी बैठक के दौरान उमर ने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर जटिल और भौतिक विविधता वाला क्षेत्र है जहां सुदूर इलाकों में जनसंख्या घनत्व बहुत असमान है. इसलिए गांवों, कस्बों और शहरों में लोगों की जरुरतों का ध्यान रखने के लिए एक सुदृढ़ स्वास्थ्य सेवा तंत्र होना चाहिए.’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि आधुनिक अस्पतालों को बेहतर और अत्याधुनिक बनाने और ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों में भी सुविधाओं का विस्तार करने की जरुरत है ताकि अस्पताल पर मरीजों का भार कम हो सके. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में निजी निवेश लाने और साङोदारी को बढ़ावा देने की जरुरत है.