10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू कश्मीर में इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध बढ़ाया गया

श्रीनगर : साम्प्रदायिक तनाव पैदा करने में बदमाशों द्वारा इंटरनेट सेवाओं का दुरुपयोग किए जाने की आशंका के मद्देनजर एहतियाती उपाय के तहत जम्मू कश्मीर में इस पर प्रतिबंध आज बढ़ा दिया गया. पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर) एसजेएम गिलानी ने बताया, ‘‘एहतियाती उपाय के तहत इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध बढ़ा दिया गया है. ब्रॉडबैंड सेवाएं अब […]

श्रीनगर : साम्प्रदायिक तनाव पैदा करने में बदमाशों द्वारा इंटरनेट सेवाओं का दुरुपयोग किए जाने की आशंका के मद्देनजर एहतियाती उपाय के तहत जम्मू कश्मीर में इस पर प्रतिबंध आज बढ़ा दिया गया.

पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर) एसजेएम गिलानी ने बताया, ‘‘एहतियाती उपाय के तहत इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध बढ़ा दिया गया है. ब्रॉडबैंड सेवाएं अब रात आठ बजे और मोबाइल इंटरनेट सेवाएं कल सुबह 10 बजे बहाल होंगी.” जम्मू क्षेत्र में मोबाइल ऑपरेटरों को इसी तरह के निर्देश जारी किए गए हैं. इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध की अवधि में दूसरी बार विस्तार किया गया है. इसे शुक्रवार को बकरीद की सुबह लगाया गया था.
राज्य सरकार ने शुक्रवार को सुबह पांच बजे से शनिवार को रात 10 बजे तक डेटा सेवाएं बंद रखने का आदेश दिया था जिसे आज दोपहर दो बजे तक बढ़ा दिया गया था. गोमांस पर प्रतिबंध से पैदा हुए विवाद के मद्देनजर बकरीद की पूर्व संध्या पर सभी सेवा प्रदाताओं को पुलिस का निर्देश जारी किया गया था. इस पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी डिजिटल इंडिया से जुड़ने का भाषण देते हैं जब कि हम पूरी तरह से इससे कट गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें