14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी की अमेरिकी यात्रा को लेकर भाजपा-कांग्रेस के बीच ठनी

नयी दिल्ली: काग्रेस पार्टी और भाजपा के बीच राहुल गांधी की अमेरिकी यात्रा को लेकर बहस का दौर जारी है. इस बीच भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस राहुल गांधी की जिस सम्मेलन में हिस्सा लेने की बात कर रही है, वो खत्म हो चुका है. कांग्रेस ने आज पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी की अमेरिका […]

नयी दिल्ली: काग्रेस पार्टी और भाजपा के बीच राहुल गांधी की अमेरिकी यात्रा को लेकर बहस का दौर जारी है. इस बीच भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस राहुल गांधी की जिस सम्मेलन में हिस्सा लेने की बात कर रही है, वो खत्म हो चुका है.

कांग्रेस ने आज पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा को लेकर भाजपा की आलोचनाओं को खारिज करते हुए कहा कि राहुल गांधी एक सम्मेलन में शिरकत करने के लिए अमेरिका गये हैं और बिहार में विधानसभा का चुनाव प्रचार जोर पकडते ही वापस आ जायेंगे.
भाजपा की आलोचनाओं पर कडी प्रतिक्रिया जताते हुए कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा के लिए यह अच्छा होगा कि वह राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा की बजाय अपना ध्यान बिहार में चुनावी टक्कर पर केन्द्रित करे.
कांग्रेस नेता ने इस बात पर जोर दिया कि पार्टी उपाध्यक्ष कोलराडो में आस्पेन इंस्टीच्यूट में वीकेंड विद चार्ली रोजसम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका गये हैं. भाजपा प्रवक्ता जी वी एल नरसिम्हा राव ने पहले कहा था कि जिस सम्मेलन में राहुल गांधी के हिस्सा लेने के लिए जाने का दावा किया गया, वह जुलाई में ही खत्म हो गया था. पार्टी ने कांग्रेस पर उन तथ्यों को छिपाने के लिए झूठ का सहारा लेने का आरोप लगाया जिसके बारे में हमें पता नहीं.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, कांग्रेस राहुल की अनुपस्थिति के लिए सही कारण बताने में असमर्थ है. हर दिन वे एक नई कहानी पेश कर रहे हैं. नये तथ्य ला रहे हैं जो गलत साबित हो जाता है. तथ्यों को छिपाने के लिए वह प्रकट झूठ का सहारा ले रही है जो हमें पता नहीं.
भाजपा नेता ने दावा किया कि इंस्टीच्यूट के प्रबंधक ने ऐसा कहा है कि कांग्रेस नेता के नाम के किसी व्यक्ति ने न तो उसके कार्यक्रम में हिस्सा लिया और न न ही भविष्य में हिस्सा लेने का कोई कार्यक्रम है.
राव ने कहा कि राहुल गांधी निजी यात्रा पर जा सकते हैं, लेकिन कांग्रेस को देश को गुमराह करने के लिए झूठ बोलना बंद करना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें