श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर की अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी को पुलिस ने उनके सौरा सि्थत आवास से गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी झंडा लहराने के कई मामले दर्ज हैं. साथ ही उनपर फोन के जरिये पाकिस्तान में एक रैली को संबोधित करने का भी केस दर्ज हुआ है.
FLASH: Separatist leader Asiya Andrabi arrested by police from her residence in Soura (J&K).
— ANI (@ANI) September 18, 2015
Asiya arrested in connection with couple of cases registered against her for waving Pak flags & addressing a conference in Pak via phone
— ANI (@ANI) September 18, 2015
गौरतलब है कि इस वर्ष 14 अगस्त को पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर आसिया अंद्राबी और उनके समर्थकों ने घाटी में पाकिस्तान का झंडा लहराया था और उसके समर्थन में नारे भी में लगाये थे. विगत कुछ महीनों से जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी झंडा लहराने के कई मामले सामने आये हैं. इसी क्रम में आसिया अंद्राबी की गिरफ्तारी हुई है.