7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुमेह और हार्मोन जनित रोगों पर अंतराष्ट्रीय सम्मेलन

भोपाल: मधुमेह और हार्मोनजनित रोगों पर तीन दिवसीय एक अंतराष्ट्रीय सम्मेलन यहां 18 से 20 अक्तूबर तक आयोजित किया गया है, जिसमें लगभग 100 भारतीय एवं 25 विदेशी विषय विशेषज्ञ अपने-अपने विचार व्यक्त करेंगे. यह जानकारी आज यहां ‘मधुमेह एवं हार्मोन जनित रोगों पर अंतराष्ट्रीय सम्मेलन’ की आयोजन समिति के अध्यक्ष डा. एच एच त्रिवेदी […]

भोपाल: मधुमेह और हार्मोनजनित रोगों पर तीन दिवसीय एक अंतराष्ट्रीय सम्मेलन यहां 18 से 20 अक्तूबर तक आयोजित किया गया है, जिसमें लगभग 100 भारतीय एवं 25 विदेशी विषय विशेषज्ञ अपने-अपने विचार व्यक्त करेंगे.

यह जानकारी आज यहां ‘मधुमेह एवं हार्मोन जनित रोगों पर अंतराष्ट्रीय सम्मेलन’ की आयोजन समिति के अध्यक्ष डा. एच एच त्रिवेदी एवं सचिव डा. सुशील जिंदल ने संवाददाताओं दी. उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के राज्यपाल रामनरेश यादव इस सम्मेलन का 18 अक्तूबर को शाम छह बजे शुभारम्भ करेंगे.इसमें देश-विदेश के 800 से अधिक चिकित्सा विशेषज्ञ शामिल होंगे.उन्होने कहा कि ‘इंडोक्राइन सोसायटी ऑफ इंडिया’ (एसिकॉन) द्वारा आयोजित यह 43वां सम्मेलन है, जिसमें भारत के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, बेल्जियम, जर्मनी, स्विटजरलैण्ड, ट्यूनीशिया एवं श्रीलंका आदि देशों के विषय विशेषज्ञ मधुमेह एवं हार्मोन जनित रोगों को लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त करेंगे.

इनमें ब्रिटेन के डॉ. एल्विन गेल, डॉ. डेविड स्टेन, अमेरिका के डॉ. ब्लूम गार्डन, मोटापे के लिए की जाने वाली ‘बेरियेटिक’ शल्यक्रिया के जनक डॉ. एमएएल फोबी, जर्मनी के डॉ. पास वेंडर एवं श्रीलंका के डॉ. राजा रत्नम आदि प्रमुख हैं.एक सवाल के जवाब में डॉ. जिंदल ने कहा कि डॉ. फोबी का दावा है कि ‘बेरियेटिक’ शल्य चिकित्सा से मधुमेह का पूर्णतया निदान संभव है. इस शल्य चिकित्सा के जरिए मधुमेह पीड़ित व्यक्ति का 40 किलोग्राम तक वजन कम किया जा सकता है और फिर अध्ययन से पता चलता है कि यह शल्यक्रिया कराने वाले मरीज को दोबारा मधुमेह नहीं सताता है. इस शल्यक्रिया पर भारत में डेढ़ से दो लाख रुपये खर्च आता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें