भोपाल: मधुमेह और हार्मोनजनित रोगों पर तीन दिवसीय एक अंतराष्ट्रीय सम्मेलन यहां 18 से 20 अक्तूबर तक आयोजित किया गया है, जिसमें लगभग 100 भारतीय एवं 25 विदेशी विषय विशेषज्ञ अपने-अपने विचार व्यक्त करेंगे.
यह जानकारी आज यहां ‘मधुमेह एवं हार्मोन जनित रोगों पर अंतराष्ट्रीय सम्मेलन’ की आयोजन समिति के अध्यक्ष डा. एच एच त्रिवेदी एवं सचिव डा. सुशील जिंदल ने संवाददाताओं दी. उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के राज्यपाल रामनरेश यादव इस सम्मेलन का 18 अक्तूबर को शाम छह बजे शुभारम्भ करेंगे.इसमें देश-विदेश के 800 से अधिक चिकित्सा विशेषज्ञ शामिल होंगे.
इनमें ब्रिटेन के डॉ. एल्विन गेल, डॉ. डेविड स्टेन, अमेरिका के डॉ. ब्लूम गार्डन, मोटापे के लिए की जाने वाली ‘बेरियेटिक’ शल्यक्रिया के जनक डॉ. एमएएल फोबी, जर्मनी के डॉ. पास वेंडर एवं श्रीलंका के डॉ. राजा रत्नम आदि प्रमुख हैं.