नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को उस वक्त गहरा झटका लगा जब इस अभियान से जुड़ी आईएएस विजयलक्ष्मी जोशी ने अचानक वीआरएस लेने की घोषणा की. टीवी रिपोर्ट के अनुसारउनके इस वीआरएस को पीएमओ ने मंजूर कर लिया है. यह प्रधानमंत्री के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है.
स्वच्छ भारत मिशन की प्रमुख और गुजरात कैडर की आईएएस विजयलक्ष्मी जोशी ने अचानक रिटायरमेंट क्यों ले लिया इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है. वह एक साल से स्वच्छ भारत मिशन पर काम कर रहीं थी. जोशी पेयजल और सैनिटेशन मंत्रालय की सचिव भी थीं.
आपको बता दें कि विजयलक्ष्मी जोशी गुजरात कैडर की 1980 बैच की आइएएस ऑफिसर हैं.फिलहाल वह एक महीने के नोटिस पीरियड पर काम करतीं रहेंगी. जोशी के पति भी गुजरात कैडर के ऑफिसर हैं. उन्होंने पहले ही वीआरएस ले लिया है और अमेरिका शिफ्ट कर चुके हैं.